chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

RAWATPURA MEDICAL COLLAGE CBI SCAM : रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज रिश्वत कांड में CBI की बड़ी कार्रवाई, 6 गिरफ्तार

RAWATPURA MEDICAL COLLAGE CBI SCAM : CBI takes big action in Rawatpura Government Medical College bribery case, 6 arrested

रायपुर, 4 जुलाई 2025। RAWATPURA MEDICAL COLLAGE CBI SCAM देशभर के निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर चल रहे बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में रायपुर के श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज समेत कुल 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC), स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी, कॉलेज डायरेक्टर और कई डॉक्टर शामिल हैं।

CBI ने रायपुर से अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 डॉक्टर और 2 महिला कांस्टेबल हैं।

रिश्वत का खेल

CBI की जांच में सामने आया है कि कॉलेज प्रबंधन ने संस्थान के पक्ष में अनुकूल रिपोर्ट तैयार कराने के लिए NMC निरीक्षण टीम को 55 लाख रुपये की रिश्वत ऑफर की थी। यह रिश्वत डॉ. मंजप्पा सीएन को दी जानी थी, जो निरीक्षण दल के प्रमुख थे। इस लेन-देन के लिए हवाला ऑपरेटर का उपयोग किया गया। 1 जुलाई को CBI ने कॉलेज में छापा मारते हुए पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया।

मुख्य आरोपी

रविशंकर महाराज – चेयरमैन, रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज

अतुल कुमार तिवारी – डायरेक्टर

डॉ. अतिन कुंडू – मेडिकल ऑफिसर, अंबेडकर अस्पताल

डॉ. संजय शुक्ला – सेवानिवृत्त IFS

लक्ष्मीनारायण चंद्राकर – अकाउंटेंट

डॉ. मंजप्पा सीएन – प्रमुख, NMC निरीक्षण दल

डॉ. जीतू लाल मीणा – संयुक्त निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण

आरोप गंभीर

CBI के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय के कुछ अफसरों ने निरीक्षण से पहले गोपनीय जानकारी निजी कॉलेजों को लीक की, जिससे वे फर्जी दस्तावेज और स्टाफ तैयार कर सकें। आरोप है कि एक अधिकारी ने रिश्वत के पैसों से मंदिर बनवाया और कुछ कॉलेजों से करोड़ों की अवैध वसूली की गई।

कॉलेज पर गिर सकती है गाज

RAWATPURA MEDICAL COLLAGE CBI SCAM राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अब रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। संभावना है कि इस शैक्षणिक सत्र को ‘जीरो ईयर’ घोषित कर दिया जाए, यानी नए दाखिले नहीं होंगे।

 

 

Share This: