देश दुनियाTrending Nowमनोरंजन

आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर Raveena Tandon हुईं नाराज, कही ये बात…

नई दिल्ली : दिल्ली में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि आठ हफ्तों के सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर विशेष आश्रय स्थलों में रखा जाएगा. अदालत के इस फैसले पर हर कोई अपनी राय दे रहा है. वहीं, अब इसपर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी राय रखी है.

बता दें कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) जानवरों से काफी ज्यादा प्यार करती हैं. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा ‘आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के लिए इन बेचारे कुत्तों को दोषी ठहराना गलत है. अगर स्थानीय निकायों ने टीकाकरण और नसबंदी अभियान को ठीक से चलाया होता, तो यह नौबत नहीं आती. स्थानीय निकायों को अपने इलाके के आवारा कुत्तों की जिम्मेदारी लेनी होगी. नसबंदी आज की सबसे बड़ी जरूरत है.’

सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों को लेकर दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट के जज जेबी पारदीवाला और आर महादेवन की बेंच ने आदेश दिया कि आवारा कुत्तों को पकड़ कर विशेष आश्रय स्थलों में डालने पर किसी व्यक्ति या संगठन को बाधा डालने की अनुमति नहीं होगी. किसी ने भी ऐसा किया तो उसके खिलाफ अवमानना कार्रवाई होगी. दिल्ली में अवारा कुत्तों से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है.

 

Share This: