CG CRIME : नवरात्रि की सप्तमी पर रतनपुर महामाया मंदिर में चाकूबाजी …

CG CRIME : Stabbing incident at Ratanpur Mahamaya Temple on the seventh day of Navratri…
बिलासपुर। नवरात्रि पर्व की सप्तमी की रात रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर परिसर में चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते कुछ युवकों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस जवानों ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि रतनपुर का मां महामाया मंदिर छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध शक्ति पीठ है, जो बिलासपुर जिला मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर दूर स्थित है। नवरात्रि के अवसर पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसी बीच सप्तमी की रात घटी इस घटना से श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।