Ratanpur Maa Mahamaya Mandir :बिलासपुर-कटघोरा मार्ग में शाम 4 बजे के बाद बंद हो जाएगी भारी वाहनों की आवाजाही
बिलासपुर। आज चैत्र नवत्रात्रि का सप्तम दिवस हैं। आज भारत समेत दुनियाभर में माँ काली की पूजा-आराधना की जाती हैं। काल की देवी कालरात्रि का पूजन रात्रि में करने का विधान हैं लिहाजा आज रात शक्ति पीठों और मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ दिखाई पड़ेगी। बात करें प्रसिद्ध शक्तिस्थल रतनपुर की तो यहाँ आज पूरे दिन माँ महामाया के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे।
सप्तमी रात्रि होने की वजह से बिलासपुर की दिशा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल ही मंदिर का रास्ता नापेंगे। देवी दर्शन के साथ मनोकामना ज्योति कलश दर्शन के लिए भी देश, प्रदेश से श्रद्धालु रतनपुर पहुँचते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए आज इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित होगा। जानकारी के मुताबिक शाम 4 बजे से ही बिलासपुर से व्हाया कटघोरा कोरबा व अम्बिकापुर की तरफ जाने वाले वाहनों का प्रवेश इस मार्ग पर वर्जित होगा। श्रद्धालुओं की संख्या कम होते ही आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।