Trending Nowशहर एवं राज्य

RAPE CASE : पुलिस के बारे में ‘गलत जानकारी’ ट्वीट करने पर TMC सांसद सुखेंदु रे को समन

RAPE CASE: TMC MP Sukhendu Ray summoned for tweeting ‘wrong information’ about police

नई दिल्ली। कोलकाता पुलिस ने RG कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सुखेंदु शेखर रे को नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें इस मामले में गलत सूचना फैलाने के आरोप में ये नोटिस जारी किया है. TMC सांसद पर आरोप हैं कि उन्होंने घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड को भेजे जाने को लेकर गलत सूचना का प्रचार किया था. आपको बता दें कि टीएमसी सांसद रे ने कुछ दिन पहले दिए अपने एक बयान में कहा था कि स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर तीन दिन बाद डॉग स्क्वायड लेकर पहुंची थी. खास बात ये है कि कोलकाता पुलिस ने रविवार को ही आरजी कर अस्पताल के दो डॉक्टर और बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी को भी इस मामले में नोटिस जारी किया था.

आपको बता दें कि TMC सांसद सुखेंदु शेखर रे ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप एवं हत्या की घटना को लेकर रविवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट किया.उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि सीबीआई को इस मामले में निष्पक्षता से काम करना चाहिए. सीबीआई को चाहिए कि वह पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करे. ताकि पता चल सके कि आत्महत्या की कहानी किसने और क्यों फैलाई. हॉल की दीवार क्यों गिराई गई, रॉय (मामले में गिरफ्तार आरोपी) को इतना शक्तिशाली बनाने के लिए किसने संरक्षण दिया, 3 दिन बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया. ऐसे सैकड़ों सवाल हैं. उनसे सच निकलवाएं.

CBI ने आरोपी का किया साइकोलॉजिकल टेस्ट –

उधर, इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने मुख्य आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट करवाया है. सीबीआई इस टेस्ट की मदद से ये जानना चाहता ही कि आखिर आरोपी जो कुछ भी पुलिस के सामने बता रहा है, उसमें कितनी सच्चाई है. सीबीआई इस पूरे मामले में हर साक्ष्य की बारीकी से जांच कर रही है.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: