रायपुर: राज्योत्सव के अवसर पर 1 नवंबर से 5 नवंबर तक शिवरीनारायण नगर में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। जिला प्रशासन द्वारा रामवनपथ गमन मार्ग, श्री राम जी की भव्य प्रतिमा तथा बैराज परिसर को आकर्षक रोशनी और लेज़र लाइट शो से सजाया गया है, जो पूरे क्षेत्र में उत्साह का केंद्र बना हुआ है।
शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाले इस लेज़र शो में भगवान श्रीराम के वनगमन से जुड़े प्रसंगों, सांस्कृतिक झलकियों और आधुनिक प्रकाश तकनीक का मनमोहक संगम देखने को मिल रहा है। रंगीन किरणों और साउंड इफेक्ट्स के साथ प्रस्तुत यह दृश्य देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।
नगरवासियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग इस अनोखे दृश्य का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। परिवारों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन गया है, जहाँ धर्म, संस्कृति और पर्यटन का सुंदर मेल दिखाई दे रहा है।
प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार के साथ निर्धारित तिथियों में इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें और छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की इस विशेष सजावट व लेज़र शो का आनंद उठाएँ।
