
रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 60 वर्ष से ऊपर लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। इसी के तहत आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह अपनी धर्मपत्नी वीणा सिंह के साथ राज्य के सबसे बड़े अस्पताल अंबेडकर अस्पताल पहुंचकर बूस्टर डोज लगवाया। बूस्टर डोज लगवाने के बाद रमन सिंह ने वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ के साथ फोटो भी खींचवाया। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से भी वैक्सीनेशन कराने की अपील की।