Trending Nowशहर एवं राज्य

22 लाख 23 हजार दीये से जगमगया राम मंदिर, अद्भुत, अलौकिक दृश्य देख मोह लेगी आपका मन

अयोध्या। Diwali In Ram Mandir : राम की नगरी अयोध्या दीपोत्सव पर जगमगा उठी. यहां लाखों दीयों को जलाकर लोगों ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया. लेजर लाइटों और दीये की रोशनी ने सरयू नदी को भी रंगीन कर दिए. दीपोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पावन नगरी अयोध्या पहुंचे थे.


राम की नगरी अयोध्या में लाखों दीपों से जगमगा उठी. इस बार फिर से रिकॉर्ड टूटा है और वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हुआ है. पावन नगरी अयोध्या में एक साथ 22 लाख 23 हजार दीये जलाए गए. लाखों दीयों की रोशनी से सरयू किनारे बसी अयोध्या नगरी चकाचौंध हो गई.

दीपोत्सव के दौरान अयोध्या नगरी में लोगों में गजब का उत्साह था. लेजर लाइटों के बीच लोग दीप जलाते हुए इस उत्सव में शामिल हुए. हजारों की संख्या में युवाओं ने इस भव्य दीपोत्सव समारोह में शामिल होकर दीये जलाए. इस मौके पर पूरा शहर भक्ति गीतों से राम मय दिखा.

भव्य दीपोत्सव अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे, उन्होंने अयोध्या वासियों को दीपोत्सव पर अभिनंदन किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि हम नई अयोध्या को बनते देख रहे हैं.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: