Trending Nowशहर एवं राज्य

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे एक दिवसीय दौरे पर पहुंची मरवाही, कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात

मरवाही। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय एकदिवसीय दौरे पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पहुँची। इस दौरान सांसद सरोज पांडेय अपने प्रभार वाले कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मरवाही विधानसभा के कई गांवों में कार्यकताओं और ग्रामीणों से भी मुलाकात कर केन्द्र योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा। सांसद पांडेय ने कहा कि कोरबा कलेक्टर पर मंत्री डीएमएफ फंड पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं लेकिन मुख्यमंत्री उनकी नहीं सुनते तो वही स्वास्थ्य मंत्री दौरे पर जाते हैं तो कलेक्टर मंत्री का फोन तक नही उठाते जबकि कलेक्टर और एसपी को साथ होना होता। यह कांग्रेस की अंतर्कलह को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमुख मुद्दों को छुपाने के लिए कभी भौरा चलाते हैं तो कभी अन्य संस्कृतियों को सामने लाते हैं। उन्होंने राज्य में धरना और प्रदर्शन पर लगाए गए प्रतिबंधों को मिनी इमरजेंसी करार दिया। वही उन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री पद के लिए ओबीसी चेहरे पर कहा कि हम जाति की राजनीति नहीं करते हम विकास की राजनीति करते हैं.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: