Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी न्यूज़. लॉज में मिली पति-पत्नी और 2 बच्चों की लाश,

कांकेर। शहर के नए बस स्टैंड स्थित बस्तर लाज में पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली .लॉज के रूम में दो बच्चों की लाश भी मिली है.इस घटना की खबर से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये है.शुरुआती जानकारी के अनुसार रायपुर की एक देवांगन परिवार कल से नया बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज में आकर रुके थे. दिनभर के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने से लॉज के मालिक को शक हुआ और दरवाजा को झांक कर देखे तो उनको डाउट हुआ। जिसके बाद पुलिस को फोन कर सूचना दी गई . मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पति पत्नी की लाश फांसी पर लटक रही है जबकि दो बच्चियों की लाश पलंग पर पड़ी थी. पति पत्नी दोनो की हाथ पीछे से बंधे होने से मामला संदिग्ध हो गया है.

बहरहाल पुलिस जांच में जुटी।प्रथम दृष्टिया दोनो बच्चो को जहर देने के बाद पति पत्नी ने आत्महत्या कर ली है।दोनो बच्चो की उम्र 8 से 9 साल बताई जा रही है। पति पत्नी कल कांकेर के न्यू बस स्टैंड में स्थित बस्तर लाज पहुंचे थे। आज सुबह से शाम तक जब दरवाजा नही खोला तो पहले लाज संचालक ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया ।पर मामला संदिग्ध लगते ही तत्काल जानकारी कांकेर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों की पहचान पति, जितेंद्र देवांगन, पत्नी सविता देवांगन , बच्चे गुनगुन और टुकटुक के रुप में हुई है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: