Trending Nowशहर एवं राज्य

SCHOOL ROOF COLLAPSE BREAKING : 4 मौत, सरकारी स्कूल की छत गिरने से दर्जनों बच्चे मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी …

SCHOOL ROOF COLLAPSE BREAKING : Dozens of children buried under debris after the roof of a government school collapsed, rescue operation underway…

झालावाड़ (राजस्थान), 25 जुलाई 2025। राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत शुक्रवार को अचानक ढह गई, जिससे वहां पढ़ रहे दर्जनों स्कूली बच्चे मलबे में दब गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कक्षा के अंदर करीब 60 बच्चे मौजूद थे, जिनमें से लगभग 25 बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने के लिए मलबा हटाने में जुट गए।

स्कूल बना खंडहर

जिस इमारत में स्कूल चल रहा था, उसकी हालत पहले से ही खराब बताई जा रही है। छत गिरने के बाद की तस्वीरें यह साफ कर रही हैं कि पूरा स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया है। मलबा इतना भारी है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेसीबी मशीनें बुलाई गई हैं।

प्रशासन अलर्ट पर

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके के लिए रवाना हो गया है। रेस्क्यू और मेडिकल टीमों को भेजा गया है, और घायल बच्चों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया जा रहा है।

सवालों के घेरे में स्कूल की बिल्डिंग

यह हादसा एक बार फिर सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत और बुनियादी सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल की छत में दरारें पहले से थीं, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं कराई गई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: