ONEWAY TRAFFIC RULES : रायपुर एयरपोर्ट जाने वाली VIP रोड अब वन-वे, नियम तोड़ने पर इतना जुर्माना …

Date:

ONEWAY TRAFFIC RULES : VIP road leading to Raipur airport is now one-way, fines for breaking the rules are as follows…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सबसे व्यस्त सड़क VIP चौक से एयरपोर्ट तक अब वन-वे कर दी गई है। इस नए नियम के तहत अब इस सड़क से सिर्फ एयरपोर्ट और नवा रायपुर की ओर जाने वाले वाहन ही जा सकेंगे, लेकिन लौटते वक्त इन वाहनों को इस रास्ते से शहर में आने की अनुमति नहीं होगी।

यातायात पुलिस के मुताबिक, शहर में लौटने वालों को अब सर्विस रोड का उपयोग करना होगा। यह नियम आज से लागू हो गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नए ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना

पहली बार नियम तोड़ने पर 2000 रुपये का चालान

दूसरी बार तोड़ने पर 5000 रुपये का चालान

तीसरी बार गलती करने पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

हादसों के आंकड़े

पिछले 20 महीनों में VIP रोड पर 55 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 59 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। अधिकतर हादसे तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुए।

यातायात विभाग का कहना है कि नए नियम का उद्देश्य हादसों पर रोक और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: सिम्स हॉस्पिटल में पकड़ा गया  दलाल,  मरीजों को निजी अस्पताल भेजने की कर रहा था कोशिश

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों...