RAIPUR TELIBANDHA ACCIDENT : कार ने तेलीबांधा में महिलाओं को कुचला, युवक-युवती ने स्विफ्ट से मचाई तबाही ..

RAIPUR TELIBANDHA ACCIDENT : Car crushed women in Telibandha, young man and woman created havoc with Swift…
रायपुर, 2 मई 2025। RAIPUR TELIBANDHA ACCIDENT राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना स्विफ्ट कार में सवार एक युवक और एक युवती ने अंजाम दी। हादसे के बाद दोनों वाहन समेत मौके से फरार हो गए। तेज रफ्तार कार ने न केवल राहगीरों को रौंदा, बल्कि सड़क किनारे खड़े सब्जी ठेले, डिवाइडर और अन्य वाहनों को भी जोरदार टक्कर मारी।
घटना के बाद हालात –
RAIPUR TELIBANDHA ACCIDENT घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत महिला की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश –
हादसे के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों ने लापरवाह और रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि कार सवार दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
RAIPUR TELIBANDHA ACCIDENT इस दुर्घटना ने शहर में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।