RAIPUR : स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में चौथे स्थान पर, स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों को मिलेगा सम्मान – महापौर मीनल चौबे

RAIPUR : Fourth place in the country in Swachh Survey, Swachhta Didi and Safai Mitras will be honored – Mayor Meenal Choubey
रायपुर। नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में साफ कहा कि रायपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में मिली देश की चौथी रैंकिंग और छत्तीसगढ़ का प्रथम 7-स्टार शहर बनने का श्रेय स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों की मेहनत को जाता है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही इन सभी सफाई कर्मियों का सम्मान किया जाएगा।
राष्ट्रीय रैंकिंग सुधारने के निर्देश
महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रायपुर को पहला या दूसरा स्थान दिलाने के लिए वर्षभर स्वच्छता गतिविधियां चलें, न कि केवल कुछ दिनों का औपचारिक अभियान। उन्होंने कहा, “सफाई के काम में कोई बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं होगी। हम रायपुर को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”
समीक्षा और सख्त निगरानी
महापौर ने स्वास्थ्य विभाग और जोन अधिकारियों को हर 15 दिन में जोनों में जाकर स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग पर विशेष फोकस करते हुए हर समय बेहतरीन सफाई व्यवस्था बनाए रखनी होगी।
बैठक में हुई चर्चा
बैठक में अपर आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता, विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह, जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी रघुमणी प्रधान और अन्य अधिकारी मौजूद थे।