RAIPUR SOUTH ASSEMBLY ELECTION : राजीव वोरा को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की चर्चा तेज !
RAIPUR SOUTH ASSEMBLY ELECTION: Discussion on making Rajiv Vora Congress candidate intensifies!
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी राजीव वोरा को अपना प्रत्याशी बना सकती हैं। राजीव वोरा मोतीलाल वोरा के भतीजे और गोविंद लाल वोरा के पुत्र हैं, जो काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं और प्रबंधन की राजनीति में माहिर हैं। इसके अलावा वे कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं।
रायपुर दक्षिण के उप चुनाव में कांग्रेस अपनी ओर से ज़बरदस्त ज़ोर लगाकर चुनाव लड़ने के मूड में आ गई है। वही, नये और पुराने चेहरों को मंथन करने के उपरांत कांग्रेस में विरासत और परिवार को तरजीह दिया जाना एक नई परंपरा का उदय होने का पूरी संभावना है। वैसे तो रायपुर दक्षिण विधानसभा में प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल पुराने चेहरे और चर्चित चेहरे हैं, जो उपचुनाव लड़ने के लिए आतुर है।
नए चेहरों में विरासत और परिवार की बात की जाए तो सबसे बड़ा नाम राजीव वोरा का आता है। रायपुर में जन्में व पढ़े लिखे मोतीलाल वोरा परिवार के युवा सक्रिय सदस्य जो पूर्व से ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक में अपना दख़ल रखते हैं और मोतीलाल वोरा परिवार के होने के कारण एक पूरे विशेष समुदाय के नेतृत्व को अपने अधीन करने में माहिर राजनीति के बड़े मंजे हुए खिलाड़ी जिनको छत्तीसगढ़ की राजनीतिक में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता रूबरू तो है और अच्छी तरीक़े से जानते हैं। वह कैसे हैं और क्या है इसकी जान पहचान कमोबेश सभी कांग्रेसियों को है।
हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए कई नाम चल रहे हैं, लेकिन राजीव वोरा का नाम सबसे आगे है।