chhattisagrhTrending Now

Raipur South Assembly by-election: 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी, बीजेपी इतने वोट से आगे

Raipur South Assembly by-election: भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सुनील सोनी 31,331 वोटों से लीड बनाए हुए हैं। भाजपा को 63,251 वोट और कांग्रेस को 31,920 वोट मिले हैं। इससे पहले 13वें राउंड में भाजपा को 57,817 और कांग्रेस को 29,597 वोट मिले थे। महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे के वार्ड में भी भाजपा आगे चल रही है। बीजेपी में जहां जश्न का माहौल है वहीं कांग्रेस भवन में सन्नाटा है। इस पर कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू बोले- जनता को पैसा चाहिए। तस्वीर पहले राउंड से ही साफ हो गई है। सुनील सोनी निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। बिल्कुल टक्कर की स्थिति नहीं दिख रही। हर राउंड में भाजपा आगे है। वहीं आकाश शर्मा एक भी राउंड में आगे नहीं रहे।

14 वें राउंड में मतों की गिनती पूरी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5434 मत किए प्राप्त कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2323 मत प्राप्त किए 14वें राउंड तक कुल मत बीजेपी 63251 कांग्रेस 31920 कुल बढ़त 31331 (बीजेपी)

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: