Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR SON KILLS MOTHER : 200 रुपये के लिए मां की हत्या, पत्नी को किया लहूलुहान – रायपुर में सनकी बेटे की दरिंदगी

RAIPUR SON KILLS MOTHER : Mother murdered for 200 rupees, wife bled to death – brutality of crazy son in Raipur

रायपुर। RAIPUR SON KILLS MOTHER छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में एक ई-रिक्शा चालक ने महज 200 रुपये न देने पर अपनी मां की हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी और पत्नी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी घटना के बाद फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला

RAIPUR SON KILLS MOTHER पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रदीप देवांगन (45) ने अपनी मां गणेशी देवांगन (70) से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये की मांग की थी। मां के इनकार पर आरोपी आग-बबूला हो गया और घर में पड़े हथौड़े से मां के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी रामेश्वरी देवांगन (35) पर भी वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बेटे की बहादुरी से बचे और लोग

वारदात के समय आरोपी का 15 वर्षीय बेटा भी घर पर मौजूद था। उसने साहस दिखाते हुए अपने पिता से हथौड़ा छीना और बाहर भागकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, आरोपी फरार हो चुका था।

मां की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

RAIPUR SON KILLS MOTHER घायल वृद्धा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस तलाश में जुटी

RAIPUR SON KILLS MOTHER उरला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: