RAIPUR NUDE PARTY : रायपुर में न्यूड पार्टी का विज्ञापन वायरल, कपड़े उतारने का न्योता देकर मचाई सनसनी !

Date:

RAIPUR NUDE PARTY : Advertisement of nude party goes viral in Raipur, creates sensation by inviting people to take off their clothes!

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर कथित न्यूड पार्टी (Nude Party) का विज्ञापन वायरल हो रहा है, जिसमें शनिवार को शहर में इस तरह का आयोजन करने की बात कही गई है। खास बात यह है कि पोस्ट में पार्टी की जगह का जिक्र और कॉन्टैक्ट डिटेल्स तक दी गई हैं। यह पोस्ट “सिनफुल राइटर1” (@sinful_writer1) नामक आईडी से किया गया है। मामला वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

युवक-युवतियों को बिना कपड़े आने का इनविटेशन

वायरल पोस्ट के मुताबिक, इस न्यूड पार्टी में 18+ कपल्स, युवतियों और महिलाओं को शामिल होने का न्योता दिया गया है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि युवक-युवतियों को बिना कपड़े आने की अनुमति होगी। इस तरह की पोस्ट से सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है और लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पहले भी हो चुके विवादित आयोजन

गौरतलब है कि राजधानी में इस तरह के विवाद पहले भी हो चुके हैं। विधानसभा रोड स्थित एक क्लब में फेक वेडिंग पार्टी का आयोजन हुआ था, जिसका बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध किया था। विरोध के बाद पुलिस ने क्लब संचालक पर अपराध दर्ज किया था। अब न्यूड पार्टी का यह विज्ञापन रायपुर की साख पर सवाल खड़े कर रहा है और पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

इदरीस गांधी बोले – “किसी भी हालत में नहीं होने देंगे”

वही, छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि इस तरह का आयोजन रायपुर में किसी भी हालत में होने नहीं दिया जाएगा।

गांधी ने बताया कि इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शो का विज्ञापन वायरल हो रहा है, जिसमें आयोजन की तारीख, जगह और संपर्क नंबर तक शामिल है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से शहर के कई होटल और क्लब युवाओं को लुभाने के लिए अशोभनीय तरीके अपना रहे हैं। कभी रक्षाबंधन जैसे पवित्र रिश्ते का मजाक बनाकर शराब परोसने के ऑफर दिए जाते हैं, तो कभी शादी जैसे संस्कारों की आड़ में भ्रामक इवेंट आयोजित किए जाते हैं।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सोशल मीडिया पर वायरल इस विज्ञापन और इसके पीछे छिपे आयोजकों व उनके संरक्षणकर्ताओं के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...