Trending Nowशहर एवं राज्य

Raipur: अब ऑटो रिक्शा स्टैंड का बदल जाएगा पता, शहर से लेकर आउटर तक 40 नए स्टॉपेज, जानिए

रायपुर। अब ऑटो रिक्शा के स्टॉपेज बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। शहर से आउटर तक 40 नए स्टॉपेज बनाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पंडरी स्टैंड के ऑटो रिक्शा स्टॉपेज समेत करीब 15 से अधिक पुराने स्टॉपेज के उपयोग नहीं होने से समाप्त कर दिया। । ट्रैफिक पुलिस सर्वे कर प्रस्ताव तैयार कर नगर निगम को भेज दिया है।रा

जधानी के इन जगहों पर भी रहेगा स्टापेज

अफसरों के मुताबिक केनाल चौक खालसा स्कूल के पास, पंडरी पुराना बस स्टैंड के पास, कपड़ा मार्केट चाैक निरंकारी फर्नीचर, लोधीपारा चौक, पंडरी थाना के पास, वीआईपी टर्निंग विधानसभा रोड, साइंस सेंटर गेट के पास, फाफाडीह एक्सप्रेस-वे के नीचे, खमतराई ओवरब्रिज डब्ल्यूआरएस रोड, खमतराई बाजार चौक, अनुपम नगर चौक, खम्हारडीह थाना के सामने, कालीबाड़ी चौक, पुजारी पार्क के पास, एमएमआई अस्पताल के पास, डूमरतराई सब्जी मार्केट के पास, टीआई चौक बिजली दफ्तर के पास और लाखेनगर चौक हिंद स्पोर्टिंग मैदान के पास ऑटो रिक्शा स्टॉपेज रहेगा।टाटीबंध चौक से भनपुरी रोड पर रहेगा स्टापेज

अफसरों के मुताबिक टाटीबंध चौक से भनपुरी रोड पर, टाटीबंध से शहर की रोड पर मुंबई-पटना रोडवेज पर, सरोना चौक, रायपुरा चौक पर महादेवघाट व सुंदरनगर रोड पर, कुशालपुर चौक ओवरब्रिज के नीचे कुशालपुर व चंगोराभाठा, भाठागांव चौक ओवरब्रिज के नीचे काठाडीह व चांदनी चौक रोड पर, संतोषीनगर चौक पर सेजबहार व टिकरापारा रोड पर, पचपेड़ीनाका, राजेंद्रनगर व काशीरामनगर ओवरब्रिज के नीचे दोनों तरफ वाली रोड पर, महावीरनगर दोनों तरफ और महासमुंद बैरियर के पास ऑटो रिक्शा स्टॉपेज की सुविधा होगी।

शहर के भीतर जीई रोड पर स्टॉपेज

अफसरों के मुताबिक शहर के भीतर ऑटो रिक्शा खड़ा करने स्टॉपेज निर्धारित किया गया है। तेलीबांधा चौक से श्यामनगर की ओर, आनंदनगर चौक मस्जिद के पास, एसआरपी चौक एसबीआई एटीएम के पास, खजाना चौक मल्टीलेवल पार्किंग के पास, शास्त्री चौक रेरा के पास, आजाद चौक गांधी प्रतिमा के पास, आमापारा तिराहा, आश्रम तिराहा, रविवि गेट, महोबाबाजार चौक और एम्स गेट नंबर- 1 के पास स्टॉपेज रहेगा।

शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन

अफसरों के मुताबिक आंबेडकर अस्पताल, देवेंद्रनगर चौक, फाफाडीह चौक बिलासपुर मार्ग, रेलवे स्टेशन परिसर, रामनगर चौक सुयश हॉस्पिटल के पास ऑटो रिक्शा स्टॉपेज रहेगा।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: