Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पहुंचे रायपुर, भाजपा ने किया शानदार स्वागत

RAIPUR NEWS: Union Minister Prahlad Singh Patel reached Raipur, BJP gave a warm welcome

रायपुर। केंद्रीय जल शक्ति एवम रोजगार कल्याण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का रायपुर आगमन हुआ। रायपुर विमानतल पर भाजपा के प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश कार्य समिति सदस्य छगन लाल मुंदड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ उपस्थित थे।

बता दे कि रायपुर रेल मंडल के सामुदायिक भवन डब्ल्यूआरएस कालोनी में गुरूवार को सुबह रोजगार मेला आयोजित किया गया है। इस मेले में रायपुर के 212 नवनियुक्त कर्मचारियों को केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। नियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। मेले में विभिन्न सरकारी विभागों में सभी कर्मियों को आनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम से अवगत कराया जायेगा। इस मौके पर सांसद सुनील सोनी, डीआरएम संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे पहले रायपुर रेलवे स्टेशन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।

 

 

Share This: