chhattisagrhTrending Now

Raipur News: सट्टेबाजी खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल दुकान में छापा मारकर 3 लाख किया जब्त

Raipur News: रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर 12 अप्रैल 2025 को रात 11:30 बजे शिवा टेलीकॉम, क्रिस्टल आर्केट, राजीव नगर में छापा मारकर दो आरोपियों जय मोटवानी (35) और गौतम मदनानी (38) को गिरफ्तार किया गया. दोनों क्रिकेट किंगडम ऐप और I4U777 के जरिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर सट्टा चला रहे थे.

पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल, सट्टा पट्टी, कॉपी, पेन और आठ स्क्रीनशॉट जब्त किए, जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है. पूछताछ में आरोपियों ने संजय किमनानी के इशारे पर सट्टा चलाने की बात कबूली. खम्हारडीह थाने में धारा 6, 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. पुलिस इस मामले पुलिस खुलासा करने की तैयारी कर रही है.

Share This: