chhattisagrhTrending Now

RAIPUR NEWS: बदमाशों को क्राइम ब्रांच लेकर आई पुलिस, मुर्गा बनाकर दी कठोर समझाइश

RAIPUR NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। सोमवार को पुलिस ने बदमाशों को उठाकर क्राइम ब्रांच परिसर लेकर आई। जहां पुलिस ने सैकड़ों बदमाशों की क्लास लगाकर उन्हें समझाइश दी। सैकड़ों निगरानीशुदा बदमाशों को मुर्गा बनाकर और उठक- बैठक करवाकर उन्हें कठोर समझाइश दी। वहीं सोशल मीडिया पर चाकू तलवार के साथ वीडियो डालने वालों को भी शख्त चेतावनी दी गई है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: