RAIPUR NEWS : अंबेडकर अस्पताल में नवजात शिशु चोर गैंग सक्रिय, पढ़ें पूरी खबर
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/01/JAGESH-PORTAL-6-860x484-1.jpg)
RAIPUR NEWS: Newborn baby thief gang active in Ambedkar Hospital, read full news.
रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में एक नवजात शिशु (बालक) को चोरी करने का प्रयास नाकाम कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की तत्परता से शिशु को महज कुछ घंटों में सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम डोमा, थाना आरंग की रहने वाली नीता सतनामी ने 3 जनवरी को अंबेडकर अस्पताल के वार्ड नंबर 6 में एक बालक शिशु को जन्म दिया था। 4 जनवरी को दोपहर के समय रानी साहू और पायल साहू नामक दो महिलाओं ने सास और ननद से परिचय बढ़ाकर विश्वास हासिल किया। जैसे ही सास हाथ धोने के लिए बाहर गईं, दोनों महिलाएं नवजात को लेकर फरार हो गईं।
अस्पताल प्रबंधन को घटना की जानकारी मिलते ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में महिलाएं आयुष्मान गेट से नवजात को ले जाते हुए दिखाई दीं। पुलिस और सुरक्षा टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से दोनों महिलाओं को नवजात शिशु के साथ पकड़ लिया।
डॉक्टरों की जांच के बाद नवजात को स्वस्थ पाया गया और उसे परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने वार्ड की सुरक्षा में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित गार्ड को हटा दिया और सभी मरीजों और परिजनों से अनजान लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
अस्पताल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और नवजात सुरक्षित अपने परिजनों के पास लौट आया।