RAIPUR NEWS : पूर्व की भांति अधिकारी और नवनिर्वाचित मंत्रीगण कर रहे शराब का अवैध धंधा, छ.ग. समाज पार्टी ने आईजी से की शिकायत

RAIPUR NEWS: Like before, officers and newly elected ministers are doing illegal liquor business, Chhattisgarh. Samaj Party complained to IG
रायपुर। छत्तीसगढ़ समाज पार्टी के अध्यक्ष अनिल दुबे ने रायपुर के आईजी को पत्र लिखा। इस पत्र में कहां गया हैं कि रायपुर पुलिस अधीक्षक के क्षेत्र में मध्यप्रदेश, उड़ीसा से शराब अवैध मंगाकर बार-ढाबों में बिक्री के साथ बिना अनुज्ञा के रायपुर पुलिस की साझेदारी में बार संचालन किया जा रहा हैं, जिस पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई हैं।
पत्र में लिखा हैं –
राजधानी रायपुर में लगातार अधिकारी, पुलिस थाना, आबकारी विभाग, पुलिस अधीक्षक रायपुर के संरक्षण में बारों का बिना अनुज्ञा पत्र लिये प्रतिमाह 50 हजार रूपया संरक्षण राशि देकर बारों का संचालन कर रहा है, जिसमें पहला नया रायपुर स्थित ले-वेयर विजेन्द्र शाह, दूसरा- को पाई वी.डब्ल्यू. केनियन से लगा, तीसरा स्काई लाऊंज, चौथा देशी ठाठ सहित बड़े होटल जो शराब का व्यवसाय बिना अनुज्ञा पत्र के कर रहे हैं।
पूर्व सरकार भूपेश बघेल द्वारा अवैध धंधा जो संचालित किया था उसकी भी शिकायत प्रथम दर्ज की थी और आज 01 अप्रैल से बारों के लिए वसूली पर आई.जी. राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजी है, जिस पर प्रधानमंत्री पोर्टल ने शिकायत दर्ज की है। रायपुर राजधानी में वसूली में सभी राजनेताओं का हाथ होने के चलते चुप्पी साधी हुई है। वहीं पूर्व की भांति अधिकारी और नवनिर्वाचित मंत्रीगण अवैध धंधा कर रहे हैं।
रायपुर पुलिस अधीक्षक जो लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से शराब, सट्टा, मादक द्रव्य का अवैध संचालन कर थानेदार पर शिकायत दर्ज कर कार्यवाही का बार-बार सूचना अग्रेषित कर रहे हैं। हमारे द्वारा शिकायत दर्ज की जा रही है, जिस पर त्वरित कार्यवाही कर हमें सूचित करें।