Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : फूल चौक चौपाटी से दुकानों का अवैध अतिक्रमण हटाया, व्यापारी हुए नाराज

RAIPUR NEWS: Illegal encroachment of shops removed from Phool Chowk Chowpatty, traders angry

रायपुर। रायपुर शहर के फूल चौक चौपाटी पर गुरुवार को नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई की। निगम के अफसरों और कर्मचारियों ने 15 दुकानों पर बुलडोजर चलाकर इन्हें तोड़ दिया। यह दुकाने RDA बिल्डिंग कैंपस के भीतर पार्किंग क्षेत्र में स्थित थीं, जहां चायनीस फूड और चाट-गोलगप्पे जैसी दुकानें वर्षों से लग रही थीं। करीब 30 साल पुराने इस बाजार से हर दिन हजारों लोग आकर व्यापार करते थे।

नगर निगम ने इस कार्रवाई को अवैध अतिक्रमण हटाने के तहत किया, लेकिन दुकानदारों को बिना पूर्व सूचना दिए कार्रवाई शुरू कर दी गई, जिससे वे नाराज हैं। दुकानदार पवन सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें पहले जानकारी दी जानी चाहिए थी, ताकि वे अपने सामान को हटा सकें। ठाकुर ने सरकार से अपील की कि उन्हें हुए नुकसान का हर्जाना दिया जाए, क्योंकि अब उनकी रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।

नगर निगम की सख्त कार्रवाई

नगर निगम ने इस दौरान 4 बुलडोजर और उड़नदस्ता टीम के साथ कार्रवाई की। शटर-शेड और अवैध दुकानों को तोड़ा गया। इससे पहले बुधवार को भी नगर निगम और जिला प्रशासन ने सड़कों पर ट्रैफिक बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। मेकाहारा चौक से लेकर स्टेशन रोड तक अवैध पार्किंग और ठेले वालों पर जुर्माना लगाया गया था।

अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था पर सख्ती

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण और पार्किंग के कारण यातायात में बाधा आ रही है। यह कार्रवाई रोजाना जारी रहेगी, और जिन स्थानों पर होर्डिंग्स और कंडम गाड़ियां खड़ी की जाती हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर SSP संतोष सिंह और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने यातायात में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो सके।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: