Raipur News: हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 4 मामलों में गिरफ्तारी पर रोक

Date:

Raipur News: रायपुर: रायपुर में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर दर्ज चार मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। ये चारों FIR पुरानी बस्ती थाने में इस साल जून-जुलाई महीने के भीतर दर्ज की गई थी। चारों केस में रोहित तोमर पर पीड़ितों को डरा-धमकाकर ज्यादा ब्याज वसूलने का आरोप था। इन्हीं चारों केस के आधार पर तोमर के घर पर पुलिस ने रेड मारी थी। सुप्रीम कोर्ट में रोहित का केस देख रहे एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने बताया कि चारों ही केस में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई गई थी। कोर्ट में दलील दी कि चारों ही केस कमर्शियल लेन-देन से जुड़े हैं।

इसके अलावा ब्याज में पैसा वैद्य साहूकारी लाइसेंस के आधार पर दिए गए थे। 19 दिसंबर को मामले में सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। हालांकि, इन चारों केस के अलावा रोहित पर दूसरे मामलों में भी कार्रवाई चल रही है। इन मामलों में पुलिस अब भी गिरफ्तारी की कार्रवाई कर सकती है। रायपुर में लंबे समय से सूदखोरी, अवैध वसूली, धमकी और मारपीट जैसे अपराधों में सक्रिय नाम रोहित तोमर पर पुलिस ने नकेल और कस दी है। लगातार 5 महीने से फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस ने 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया था।

यह इनाम उस व्यक्ति को दिया जाएगा जो उसे पकड़वाने या उसके छुपे ठिकाने की पुख्ता जानकारी देगा। उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। इससे पहले उसके भाई वीरेंद्र तोमर पर भी पुलिस इनाम घोषित कर चुकी है। हालांकि वह फिलहाल जेल में बंद है। 9 नवंबर को पुलिस ने रोहित के साथ फरार चल रहे भाई वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर रायपुर जेल भेजा था। लेकिन पूछताछ में भी उसने रोहित के ठिकाने के बारे में कुछ नहीं बताया। पुलिस जांच में सामने आया कि रोहित लगातार ठिकाने बदल रहा है और कुछ स्थानीय सहयोगी उसकी मदद कर रहे हैं। तोमर बंधुओं के खिलाफ 5 महीनों में 8 नए केस सामने आए है। उन पर 16 से ज्यादा अपराध के मामले दर्ज है। वहीं, मारपीट, धमकी, ब्लैकमेलिंग, अवैध वसूली और सूदखोरी जैसे गंभीर आरोपों के 8 नए केस दर्ज हुए हैं। पुराने मामलों सहित दोनों भाइयों पर 16 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related