chhattisagrhTrending Now

RAIPUR NEWS: जमीन विवाद को लेकर हवा में फायरिंग का मामला, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर दर्ज हुई FIR

RAIPUR NEWS: रायपुर. राजधानी रायपुर के रवि नगर के शुक्ला कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर 11 दिसंबर को हुई लायसेंसी गन से फायरिंग के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ भी जुर्म दर्ज किया गया है. अब इस मामले में यूथ कांग्रेस के उत्तर विधानसभा अध्यक्ष नवाज खान समेत अन्य पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.

इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने के आरोप में रवि नगर निवासी बुजुर्ग हरदयाल सिंह (68 वर्ष) को उसी दिन गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. जानकारी के मुताबिक मामले में रिपोर्ट मोहम्मद तबरेज मेमन ने लिखाई थी. अब हरदयाल सिंह के पुत्र नवदीप सिंह की रिपोर्ट पर मोहम्मद तबरेज मेमन एवं मोहम्मद नवाज समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 296-3 (5) 351 (2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है.

इस एफआईआर में बताया गया है कि 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे तबरेज मेमन अपने 7-8 साथियों के साथ उनके घर के पीछे स्थित बाउंड्री से घिरी उनकी जमीन में ताला तोड़कर घुस गए. जबरदस्ती उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर पिता के साथ रिपोर्टकर्ता पहुंचा तो तबरेज मेमन एवं उसके साथ आये लोगों ने गाली-गलौज कर धमकाते हुए मारपीट की.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: