Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : सीएम हाउस के सामने कार में उठी चिंगारी, चंद मिनट में ही खाक हो गई गाड़ी

रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी (Capital of Chhattisgarh) रायपुर (Raipur) में बीती रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के शासकीय निवास के सामने एक कार में चिंगारी (Spark in a Car) फूटी। इससे पहले कि कार चालक को कुछ समझ में आता, पूरी कार सेकंड में ही भीषण आग की चपेट में आ गई। चिंगारी निकलते ही कार में सवार लोग उतरकर बाहर निकल गए, जिसकी वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, लेकिन चंद मिनट में ही पूरी कार स्वाहा हो गई।आग लगने की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच तो गई और तत्काल कार में लगी आग को बुझाने में भी कामयाब रही, लेकिन जब तक कार में लगी आग शांत होती, पूरी कार कबाड़ में तब्दील हो गई थी।मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा CM  HOUSE वाली सड़क पर हुआ। गाड़ी SBI के डिप्टी मैनेजर बीरबल राम केरकेटा (Birbal Ram Kerkatta) की थी। वो अपने ड्राइवर के साथ मुख्यमंत्री निवास (CM House) की ओर से SBI कॉलोनी जा रहे थे। रास्ते में रेड सिंग्नल (Red Signal) होने पर गाड़ी रोकी थी, तभी अचानक बोनट से धुआं उठने लगे। यह देख डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager) और ड्राइवर तुरंत कार से उतरे और देखते ही देखते आग भड़क गई।

पहले भी हुए हैं हादसे

कुछ महीने पहले इसी जगह मुख्यमंत्री बंगले (CM House) से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर BMW कार में आग लगी। ये गाड़ी सिग्नल पर रुकी थी। तभी इसके बोनट से धुआं निकलता दिखा। ड्राइवर ने गाड़ी को साइड लगाने का प्रयास किया चंद सेकेंड्स में ही बोनट से लपटें धधक उठीं। ड्राइवर ने भागकर खुद को बचाया था।

Share This: