Raipur News : सड़क पर चलते कार में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप

Date:

Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क पर चलते एक कार में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। घटना के समय वाहन अवंति विहार इलाके से गुजर रहा था। वाहन चलते-चलते अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची। आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में वाहन का चालक सुरक्षित रहा और किसी प्रकार के शारीरिक नुकसान की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार, आग लगने का सटीक कारण अभी अज्ञात है। हालांकि प्रारंभिक जांच में किसी तकनीकी खराबी या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की संभावना जताई जा रही है। दमकल विभाग ने वाहन को पूरी तरह से बुझा दिया और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित किया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वाहन मालिक से संपर्क किया गया है। आगे की जांच के लिए वाहन को आवश्यक तकनीकी जाँच के लिए भेजा गया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related