
NAXAL COUPLE ARRESTED : Naxal couple arrested in Raipur…
रायपुर, 26 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। नक्सल विरोधी दस्ता टीम ने नक्सली दंपति जग्गू और कमला को गिरफ्तार किया है। दोनों को डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके के एक किराए के मकान से पकड़ा गया।
बीजापुर से रायपुर तक नक्सली दंपति की पहुंच
पुलिस के मुताबिक, आरोपी जग्गू और कमला मूल रूप से बीजापुर के गंगालूर इलाके के रहने वाले हैं। दोनों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर रायपुर में किराए का मकान लिया था। एक महीने पहले इलाज के बहाने मकान किराए पर लिया गया था, लेकिन जांच में पता चला कि वे रायपुर के अलग-अलग इलाकों में लंबे समय से रह रहे थे।
नौकरी के बहाने छिपा रहा था पहचान
आरोपी जग्गू ने अपनी पहचान छिपाने के लिए रायपुर में कई बड़े अफसरों के घर ड्राइवर और गार्ड की नौकरी तक की। वह रोज सुबह 8 बजे घर से निकलता और रात 8 बजे लौटता था।
पुलिस की कार्रवाई
फिलहाल स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच (SIB) आरोपी से पूछताछ कर रही है। जग्गू को पुलिस ने रिमांड पर लिया है, जबकि उसकी पत्नी कमला को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।
यह कार्रवाई रायपुर में नक्सलियों की मौजूदगी और उनकी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।