RAIPUR METRO BAR : बॉयफ्रेंड ने ली गर्लफ्रेंड की जान

Date:

RAIPUR METRO BAR : Boyfriend kills girlfriend

रायपुर, 13 जनवरी 2026। राजधानी रायपुर के मेट्रो बार में हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया है। यहां बॉयफ्रेंड ने अपनी ही गर्लफ्रेंड पर बीयर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही मामला गरमा गया।

मृतक युवती पर हमला करने का आरोप उसके बॉयफ्रेंड टी. सुनील राव उर्फ शीनू पर लगा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो अचानक हिंसक हो गया। गुस्से में आकर आरोपी ने बीयर की बोतल से युवती पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

CCTV में कैद पूरी वारदात

घटना के वक्त बार में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और युवती को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। इस मामले में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में आरोपी और युवती के बीच विवाद और उसके बाद हुआ हमला साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है।

थाने का घेराव, सख्त कार्रवाई की मांग

युवती की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों और मोहल्लेवासियों ने आजाद चौक थाना का घेराव कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की। थाने के बाहर भारी भीड़ जुट गई, हालात को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।

हत्या का केस दर्ज, नशे के एंगल की जांच

आजाद चौक थाना पुलिस ने आरोपी टी. सुनील राव उर्फ शीनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय आरोपी नशे की हालत में था या नहीं और विवाद की असली वजह क्या थी। अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related