RAIPUR CENTRAL JAIL ATTACK : युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आशीष शिंदे पर ब्लेड-कटर से जानलेवा वार, हालत गंभीर

RAIPUR CENTRAL JAIL ATTACK : Former Youth Congress president Ashish Shinde attacked with a blade-cutter, condition critical
रायपुर। राजधानी स्थित सेंट्रल जेल रायपुर में बंद युवक कांग्रेस रायपुर उत्तर के पूर्व अध्यक्ष आशीष शिंदे पर गुरुवार रात जेल के अंदर ब्लेड और कटर से हमला किया गया। उसके चेहरे और गले पर कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शिंदे को तुरंत डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे भारी खून बहने के कारण ऑब्ज़रवेशन में रखा गया है।
हमलावर कौन?
जेल प्रशासन के मुताबिक बंदी महेश रात्रे और जामवंत ने आशीष शिंदे और उसके एक साथी रहमान पर हमला किया। दोनों हमलावर पहले से ही जेल में बंद थे। जेल प्रहरियों ने दोनों को काबू में कर लिया है।
किस केस में जेल में है शिंदे?
आशीष शिंदे पर आरोप है कि वह करोड़ों की ठगी के आरोप में जेल भेजे गए तांत्रिक के.के. श्रीवास्तव का करीबी है और उसी से जुड़े प्रकरण में उसकी गिरफ्तारी हुई थी।
जेल में गैंगवॉर के संकेत
हमले से एक दिन पहले ही सेंट्रल जेल में एक जेल प्रहरी पर मारपीट की घटना हुई थी। लगातार हिंसक घटनाओं से संकेत मिलता है कि जेल के भीतर प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई (गैंगवॉर जैसी स्थिति) चल रही है। प्रशासन पर सुरक्षा मजबूत करने का दबाव बढ़ गया है।