Trending Nowशहर एवं राज्य

Raipur: रिंग रोड में भाजपाइयों ने राहुल गांधी को दिखाए काले झंडे, गो बैक का नारा लगाए

रायपुर। राजधानी के रिंग रोड में भाजपाइयों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए. कार्यकर्ता बड़ी संख्या में काफिले के नजदीक पहुंच गए और वहां राहुल गांधी गो बैक का नारा लगाते हुए काले झंडे दिखाए.  इसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

रायपुर के डीडी नगर इलाके में जैसे ही राहुल गांधी के काफिले में आ रहे आईजी और एसपी की गाड़ी पहुंची तो प्रदर्शनकारी उसके सामने पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. हालांकि पुलिस ने तत्काल प्रदर्शकारियों को हिरासत में ले लिया.

भाटागांव चौक के पास एक मकान के ऊपर भाजपाई राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने पहुंचे. वे राहुल गांधी गो बैक के नारे लगा रहे थे. जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी, बड़ी तादाद में पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जनता कांग्रेस जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू को भी उनके घर से ही हिरासत में ले लिया. सभी प्रदर्शनकारियों को टिकरापारा थाने में रखा गया है.

Share This: