chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR HEROIN NETWORK BUSTED : पाकिस्तान से रायपुर तक… हेरोइन तस्करी का खुलासा!

RAIPUR HEROIN NETWORK BUSTED : From Pakistan to Raipur… Heroin smuggling exposed!

रायपुर, 4 अगस्त 2025. राजधानी रायपुर में पुलिस ने अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की पुष्टि हुई है। आरोपियों के पास से 412.87 ग्राम हेरोइन, एक क्रेटा कार, मोबाइल, तौल मशीन, जली हुई नशीली सामग्री समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

गिरफ्तारी कमल विहार स्थित एक मकान से की गई, जहां तीन आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए। पूछताछ और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छह अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने की।

मुख्य आरोपी लवजीत सिंह उर्फ बंटी पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता था और पंजाब के माध्यम से रायपुर समेत अन्य शहरों में सप्लाई करता था। आरोपी वर्चुअल नंबरों के जरिए संपर्क साधते थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके।

गिरफ्तार आरोपी –

लवजीत सिंह उर्फ बंटी, गुरदासपुर, पंजाब

सुवित श्रीवास्तव, राजनांदगांव

अश्वन चंद्रवंशी, डोंगरगांव

लक्ष्य राघव उर्फ लव, तेलीबांधा, रायपुर

अनिकेत मालाधरे, गोंदिया, महाराष्ट्र

मनोज सेठ, महासमुंद

मुकेश सिंह, टाटीबंध, रायपुर

जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, मौदहापारा, रायपुर

राजविंदर सिंह उर्फ राजू, कांकेर

इन सभी के खिलाफ थाना टिकरापारा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि रायपुर पुलिस लगातार ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और ऐसे नेटवर्क को पूरी तरह जड़ से खत्म करने का प्रयास जारी रहेगा। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: