RAIPUR CRIME: राजधानी में चोरों का आतंक… पुलिस लाइन के क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी, नकदी और जेवरात पार

Date:

RAIPUR CRIME::रायपुर। राजधानी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस महकमे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने पुलिस लाइन स्थित एक क्वार्टर को निशाना बनाया, जहां पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ रहते हैं।

घटना 25 अक्टूबर की बताई जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले जवान गणेश कुमार ध्रुव के मुताबिक, चोरी सुबह सवा 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच हुई। इस दौरान अज्ञात चोरों ने तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट का ताला तोड़कर आलमारी में रखे करीब 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।

पुलिस परिवार का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि पुलिस लाइन जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में चोरी होना चौकाने वाली बात है।

सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

> पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related