chhattisagrhTrending Now

RAIPUR CRIME: ड्रग्स सप्लाई करने वाली शादीशुदा महिला गिरफ्तार

RAIPUR CRIME: रायपुर। ड्रग्स सप्लाई करने वाली शादीशुदा महिला को गिरफ्तार किया गया है। थाना कबीर नगर के अपराध क्रमांक 183/25 धारा 21बी, 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट तथा 111 बी.एन.एस.के प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विडियो एवं लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से हेरोईन (चिट्टा) का सिंडिकेट चलाने वाले गिरोह के 02 महिला सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोईन(चिट्टा) तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन एवं 05 नग मोबाईल फोन खुदरा मुल्य कीमती लगभग 57,00,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया था।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपियों से हेरोईन (चिट्टा) सप्लाय नेटवर्क में लगे अन्य आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने एवं उनसे जप्त दस्तावेजों का तकनीकी विशलेषण कर हेरोईन (चिट्टा) को कंज्यूम एवं उसकी बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए इस हेरोईन सप्लाय नेटवर्क में हेरोईन की बिक्री करने वाले अन्य 01 महिला पेडलर को चिन्हांकित कर पतासाजी कर पकड़ा गया है। महिला पेडलर्स हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी, फरार आरोपी रूपिंदर उर्फ पिंदर के मकान में किराये में रहती है, जो रूपिंदर उर्फ पिंदर के साथ मिलकर हेरोईन (चिट्टा) को स्वयं बिक्री करने के साथ ही विजय मोटवानी को भी बिक्री करने हेतु देती थी तथा इसके द्वारा पैसों का लेन-देन भी किया जाता था। महिला पेडलर्स को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9.5 ग्राम हेरोईन (चिट्टा), घटना में प्रयुक्त बर्गमेन दोपपहिया वाहन क्रमांक सी जी 04 पी एन 2942 तथा 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर महिला आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। महिला आरोपी हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी पति अमरीक सिंग उम्र 23 साल निवासी एलआईजी – 251, 252 वीरसावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।

Share This: