chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR CRIME : मामूली विवाद से खूनी झगड़ा, युवक पर कड़े से हमला, वीडियो वायरल

RAIPUR CRIME : Minor dispute turns into bloody fight, youth attacked with a rod, video goes viral

रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गवलीपारा में मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि चिंटू नामक युवक ने अपने परिचित लाल गोलू उर्फ गोलूना पर हाथ में पहने कड़े से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी चिंटू को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गवलीपारा में अक्सर छोटे विवाद बड़े झगड़े में बदल जाते हैं, इसलिए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए। फिलहाल आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

 

 

Share This: