Raipur Cow Assul : Defilement with Mother Cow, crowd takes out procession
रायपुर, 8 जून 2025। Raipur Cow Assul रायपुर के अवंती विहार में गौ माता के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। आरोपी युवक अनुज तांडी को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, पिटाई की और नग्न कर जुलूस निकाला। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Raipur Cow Assul घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के एक स्कूल मैदान की है, जहां युवक गाय के साथ दुष्कर्म कर रहा था। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भीड़ के साथ मिलकर आरोपी को सजा दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी –
Raipur Cow Assul खम्हारडीह थाना पुलिस ने अनुज तांडी को हिरासत में लिया है और पशु क्रूरता, धार्मिक भावना भड़काने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू संगठनों की चेतावनी –
Raipur Cow Assul हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि आरोपी को कड़ी सजा नहीं मिली तो वे आंदोलन करेंगे।
