Home Trending Now JASHPUR BIKERS GANG : NH-43 बना स्टंट शो का मैदान! 17 बाइकर...

JASHPUR BIKERS GANG : NH-43 बना स्टंट शो का मैदान! 17 बाइकर धराए, दो नाबालिग भी शामिल

0

JASHPUR BIKERS GANG : NH-43 becomes a stunt show ground! 17 bikers arrested, two minors also involved

जशपुर, 8 जून 2025। JASHPUR BIKERS GANG छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बाइकर्स गैंग द्वारा हाईवे पर खुलेआम की जा रही खतरनाक स्टंटबाजी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ‘बाइकर्स ऑफ जशपुर’ नाम से एक्टिव इस गैंग के 17 युवकों को पुलिस ने धर दबोचा, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। स्टंटबाजी के दौरान बनाए जा रहे वीडियो और तेज़ रफ्तार के कारण स्थानीय लोग परेशान हो रहे थे।

JASHPUR BIKERS GANG शनिवार शाम लगभग 4 बजे मयाली के पास NH-43 और स्टेट हाईवे पर बाइकर्स गैंग के स्टंटबाजी की शिकायत मिलते ही एसएसपी शशि मोहन सिंह स्वयं मौके के लिए रवाना हुए। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर 17 बाइकर्स को पकड़ लिया और उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 37 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।

सोशल मीडिया पर चल रहा था गैंग

JASHPUR BIKERS GANG जांच में सामने आया कि इन युवकों ने “बाइकर्स ऑफ जशपुर” नामक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया था और उसी के माध्यम से इस स्टंट शो की योजना बनाई थी। ये युवक केवल जशपुर ही नहीं बल्कि ओडिशा और झारखंड से भी आए थे।

जुर्माने की कार्रवाई और चेतावनी

पुलिस ने बाइकर्स के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन और अवैध मॉडिफिकेशन की जांच की। इन सभी युवकों को थाना लाकर पूछताछ की गई और उनके परिजनों को भी बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई।

JASHPUR BIKERS GANG एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, “आप समाज के भविष्य हो, आपको देखकर ही दूसरे युवा प्रेरणा लेते हैं। स्टंटबाजी से न केवल आपकी जान खतरे में है, बल्कि सार्वजनिक शांति भी भंग होती है।”

जिन युवकों पर कार्रवाई की गई उनमें शामिल हैं –

JASHPUR BIKERS GANG सेत राम, गनपत पैंकरा, राहुल राम, बादल भगत, तरूण भगत, विनोद साय, शंकर राम, किशन कुमार, दीपेश कुमार, गजेन्द्र पैंकरा, शिशु पाला पैंकरा, गान्दरू बरला, रुस्तम पैंकरा, अजय कुमार जाड़ी, आमोश एक्का, और दो नाबालिग बालक।

 

 

 

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version