RAIPUR CLUB BAN : रायपुर क्लबों में अब नहीं मिलेगी महिलाओं को फ्री एंट्री और शराब, SSP का सख्त निर्देश

Date:

RAIPUR CLUB BAN : Women will no longer get free entry and liquor in Raipur clubs, strict instructions from SSP

रायपुर। RAIPUR CLUB BAN  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिलाओं को क्लबों और बार में फ्री एंट्री और मुफ्त शराब देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में एसएसपी ने क्लब और बार संचालकों की बैठक लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। अब क्लबों में सप्ताहांत पर महिलाओं को न तो मुफ्त प्रवेश मिलेगा और न ही शराब। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

महादेव घाट विवाद के बाद पुलिस का एक्शन

RAIPUR CLUB BAN  दरअसल, यह कार्रवाई रायपुर के महादेव घाट पर युवक-युवतियों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद की गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और तत्काल एसएसपी ने इस पूरे मामले की समीक्षा करते हुए क्लब संस्कृति पर लगाम कसने का निर्णय लिया।

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव घाट में लड़कों और लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हुई। वीडियो में साफ देखा गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई और गाली-गलौज चल रही है।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर और कोरबा क्षेत्र की युवतियां पार्टी के बाद लौट रही थीं। रास्ते में महादेव घाट के पास कुछ युवकों ने अभद्र टिप्पणी की, जिससे बात विवाद और फिर हिंसक झड़प तक पहुंच गई।

लड़कियों पर हमला, गंभीर चोटें

RAIPUR CLUB BAN  विवाद के दौरान लड़कियों पर हमला किया गया, जिसमें एक युवती की हाथ की उंगली काट दी गई और कई अन्य लड़कियों को सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित लड़कियों ने डीडी नगर थाने में FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

क्लब-बार संस्कृति पर सवाल

RAIPUR CLUB BAN  इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने रायपुर में क्लबों और बारों में बढ़ती अनियमितता और अशांति को गंभीरता से लिया है। SSP ने सभी संचालकों को निर्देशित किया है कि वे सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और ऐसे किसी भी नियम को न अपनाएं जिससे अशांति फैलने की संभावना हो।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

आईपीएस रतनलाल डांगी केस में नया ट्विस्ट, महिला का ऑडियो वायरल,   कहा-  “कोई यौन उत्पीड़न नहीं हुआ”

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर...

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की बड़ी पहल,9 नए नर्सिंग कॉलेजों के लिए 78.15 करोड़ की स्वीकृति

रायपुर, 24 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की...

CG NEWS: हनुमानजी की फोटो लेकर युवक ने लगाई तालाब में छलांग, मौत से सनसनी

CG NEWS: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक...