Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : कार में जिंदा जल गया ट्रांसपोर्टर .. सिर्फ मिली हड्डी

RAIPUR BREAKING: Transporter burnt alive in car .. only bone found

रायपुर। शुक्रवार-शनिवार देर रात रायपुर में एक शख्स की कार के अंदर जलकर मौत हो गई है। सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई। जिसके बाद युवक बाहर तक नहीं निकल पाया। कार के अंदर ही जिंदा जलकर चालक की मौत हो गई है। पूरी घटना धनेली धुसेरा मार्ग की है। माना थाने की पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

अधजली कार की नंबर प्लेट से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर पुलिस को मिला है। उसके बाद कार मालिक के परिजनों से संपर्क किया तो जानकारी सामने आई कि कार चंद्रशेखर सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा था। पेशे से वह ट्रांसपोर्टर है।

चंद्रशेखर देर रात घर लौट रहा था तभी एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें गाड़ी के साथ जलकर चंद्रशेखर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस हादसे से संबंधित जानकारी जुटा रही है।

birthday
Share This: