Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर ब्रेकिंग: सहायक शिक्षकों की पोस्टिंग आदेश जारी, देखें सूची

रायपुर। जिला महासमुन्द से सहायक शिक्षक, विषय-विज्ञान (ई-संवर्ग)- 12 पद, सहायक शिक्षक, विषय-विज्ञान (टी-संवर्ग)- 07 पद, सहायक शिक्षक, अंग्रेजी माध्यम (कला समूह) ई-संवर्ग-02 पद, सहायक शिक्षक, अंग्रेजी माध्यम (विज्ञान समूह) ई-संवर्ग-01 पद एवं सहायक शिक्षक,विज्ञान (प्रयोगशाला) ई-संवर्ग-13 पद, कुल-35 अभ्यर्थी पात्र पाये गये है। चयनित अभ्यर्थियों की पदांकन शिक्षक विहीन/एकल शिक्षकीय शालाओं में प्राथमिकता देते हुए आदेश पृथक-पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पते में भेज दी गई है। सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री हिमांशु भारती ने बताया कि पदांकित शाला की सूची http://eduportal.cg.nic.in में देखा जा सकता है। पदांकित शालाओं में कार्यभार ग्रहण की अंतिम तिथि 10 सितम्बर निर्धारित है । Also Read – स्कूल से छात्रा का अपहरण, फिर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार बतादें कि छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, रायपुर माह मार्च 2019 के अनुक्रम में आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर 9 मार्च 2019 के अनुसार विज्ञापित पदो के विरूध्द रिक्त पद की पूर्ति हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थें।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: