RAIPUR BREAKING : रायपुर मेडिकल कॉलेज की पीजी छात्रा का HOD पर गंभीर आरोप, शिकायत में लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

RAIPUR BREAKING: PG student of Raipur Medical College makes serious allegations against HOD, allegations of sexual harassment in the complaint
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (मेकेहारा) के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. आशीष सिन्हा पर एक पीजी छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने निदेशालय चिकित्सा शिक्षा (DME) को शिकायत पत्र लिखकर यौन उत्पीड़न, अनुचित व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
छात्रा ने लगाए ये गंभीर आरोप –
पीजी छात्रा ने अपनी शिकायत में कई आपत्तिजनक घटनाओं का उल्लेख किया है, जिनमें शामिल हैं :
शराब पीने का ऑफर – 28 दिसंबर 2024 को एक गैर-विभागीय CME कार्यक्रम में छात्रा को एचओडी ने जबरन बुलाया और शराब पीने का प्रस्ताव दिया। इनकार करने पर उन्होंने फोन और मैसेज कर बार-बार दबाव डाला।
व्हाट्सएप डीपी बदलने का दबाव – 4 जनवरी 2025 को एचओडी ने छात्रा से उसकी व्हाट्सएप डिस्प्ले पिक्चर बदलने के लिए कहा और उसकी पुरानी तस्वीर को लेकर टिप्पणी भी की।
थीसिस अप्रूवल के बदले पार्टी का प्रस्ताव – 7 जनवरी को छात्रा की थीसिस पायलट स्टडी से जुड़ी बातचीत के दौरान एचओडी ने अप्रूवल के बदले “पार्टी” करने का सीधा प्रस्ताव रखा, जिसे छात्रा ने अनुचित और अश्लील बताया।
व्यक्तिगत और अनुचित टिप्पणियां – 10 जनवरी को एचओडी ने छात्रा के कपड़ों और पसंदीदा रंगों पर निजी टिप्पणियां कीं, जिससे उसे असहज महसूस हुआ।
अशोभनीय शारीरिक संपर्क – छात्रा के अनुसार, एचओडी ने उसके साथ अनुचित शारीरिक संपर्क किया, जिससे वह घबराहट और डर महसूस करने लगी।
जबरन अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और एक्सपोजर विजिट में शामिल होने का दबाव – छात्रा का कहना है कि एचओडी उस पर जबरदस्ती अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने और एक्सपोजर विजिट करने का दबाव डाल रहे थे।
छात्रा को सताने लगा डर –
छात्रा ने पत्र में लिखा कि वह अखिल भारतीय कोटा (AIQ) से आई है और छत्तीसगढ़ में उसके पास कोई मजबूत सपोर्ट सिस्टम नहीं है। इस वजह से वह अपने भविष्य और मानसिक स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है।
एचओडी के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग –
छात्रा ने पत्र में लिखा, “डॉ. आशीष सिन्हा का व्यवहार बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने न केवल मेरे साथ अभद्रता की, बल्कि मेरे बैचमेट को भी मुझे बाहर जाने के लिए मनाने को कहा।”
छात्रा ने निदेशालय चिकित्सा शिक्षा (DME) से इस मामले में तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उसने प्रशासन से एचओडी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है ताकि अन्य छात्राओं को भी सुरक्षा मिल सके और मेडिकल कॉलेज का माहौल सुरक्षित रहे।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की चुप्पी, कार्रवाई की मांग तेज
इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के अन्य छात्र भी सकते में हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाता है।