RAIPUR BREAKING : रेलवे ट्रैक पर बॉयफ्रेंड की डेड बॉडी, इधर बेबीलोन इन में मृत मिली लड़की ..

Date:

RAIPUR BREAKING: Dead body of boyfriend on railway track, girl found dead in Babylon Inn..

रायपुर। रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन में युवती की लाश मिली। युवती की उम्र करीब 25-26 साल की है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। होटल बेबीलोन इन के कमरा नंबर 416 में युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। युवती की पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के रूप में हुई है, जिसके नाम से सरस्वती नगर थाना में गुम इंसान दर्ज था।

बताया जा रहा है कि युवती के ब्‍वॉयफ्रेंड विशाल की लाश बीती रात उरकुरा रेलवे स्‍टेशन के पास मिली। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। रायपुर पुलिस ने बताया कि होटल बेबीलोन इन में एक युवती और उरकुरा रेलवे स्‍टेशन के पास एक युवक की लाश मिली हैं। युवती कल से लापता थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related