Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : चिंतन शिविर के लिए सीएम बघेल दिल्ली रवाना, एक परिवार एक टिकिट पर आएगा फैसला, दी बड़ी जानकारी

CM Baghel leaves for Delhi for Chintan Shivir, one family will decide on one ticket, big information given

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
वही, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल राजस्थान के उदयपुर की ओर रवानगी करेंगे।

बता दे कि कांग्रेस के आला नेताओं संग ट्रेन में सीएम उदयपुर जाएंगे। वही दिल्ली रवानगी से पहले सीएम ने चिंतन शिविर पर कहा कि दिल्ली से आला नेताओं संग ट्रेन से उदयपुर की ओर रवानगी होगी, तो हमारे पास काफी समय रहेगा। वही, चिंतन शिविर में 3 दिनों में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। इसके साथ राजनीति अर्थशास्त्र कृषि रोजगार समेत 6 मुद्दों पर चिंतन शिविर में चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ने एक परिवार एक टिकट के फार्मूले पर कहा चिंतन शिविर में ही इस विषय का फैसला होगा।

birthday
Share This: