Trending Nowशहर एवं राज्य

Raipur Big News: वैक्सीनेशन पर ब्रेक, आज से नहीं लगेगी वैक्सीन की पहली डोज, जानिए ये बड़ी वजह

रायपुर। राजधानी में आज से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगेगी। वैक्सीन की कमी के कारण जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। आदेश में कहा गया है कि रायपुर में कोविड वैक्सीन सीमित मात्रा में उपलब्ध है। इस वजह से अगले आदेश तक वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाई जाएगी। हालांकि उपलब्ध वैक्सीन का उपयोग दूसरी डोज के लिए किया जाएगा। इसके लिए जिले में सीमित केंद्र बनाए जा रहे हैं। साथ में जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोग केंद्र सरकार के कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लें। क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध होने पर इन रजिस्ट्रेशन को टीकाकरण केंद्रों में प्राथमिकता दी जाएगी।

birthday
Share This: