RAIPUR ACCIDENT : कार चालक की मौत, राजधानी में रफ्तार का कहर, महिला सहित 3 की मौत

RAIPUR ACCIDENT: Car driver dies, speed wreaks havoc in the capital, 3 including woman killed
रायपुर। रात में तेज रफ़्तार कार चलना चार युवाओ को महंगा पड़ गया। मंगलवार की रात खम्हारडीह इलाके के राजीव नगर में कार में चार दोस्त घूम रहे थे। इसी दौरान डिवाइडर से कार टकरा गई। कार रफ़्तार में होने चाल नियंत्रण नहीं कर पाया। डिवाइडर पर जोरदार टक्कर लगने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में चालक के अलावा एक महिला और तीन पुरुष सवार थे। हादसे के बाद लोगों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आइ-10 कार क्रमांक सीजी- 04 एमएल 6589 को शिवाजी नगर, दलदल सिवनी निवासी राकेश साहू चला रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना स्थल पर ही राकेश साहू की मौत हो गई है। उनके साथ उनके दोस्त अर्जुन बानखेड़े को चेहरे पर चोट आई है। वहीं दो साथी सुरेंद्र वर्मा और नंदनी वानखेड़े सकुशल है। घटनास्थल पहुंचने के बाद खम्हारडीह पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।