chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

RAIPUR NEWS : Big action by ACB, education department clerk arrested red handed taking bribe

रायपुर, 21 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राजधानी रायपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी की टीम ने शिक्षा विभाग के बाबू मनोज कुमार ठाकुर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी शिक्षक से मेडिकल राशि निकालने के एवज में 10% कमीशन की मांग कर रहा था।

ऐसे हुआ खुलासा

ग्राम पारागांव (अभनपुर, रायपुर) निवासी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपाझर (चंपारण) में पदस्थ शिक्षक चन्द्रहास निषाद ने एसीबी रायपुर को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, शिक्षक ने अपने नवजात शिशु के इलाज पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति (Reimbursement) के लिए आवेदन दिया था। लेकिन बाबू मनोज ठाकुर ने 1 लाख की मेडिकल राशि निकालने के एवज में 10% यानी 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

ट्रैप में फंसा बाबू

शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने 21 अगस्त को ट्रैप की योजना बनाई। प्रार्थी से तय रकम लेने के दौरान ही एसीबी की टीम ने बाबू ठाकुर को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा

एसीबी अधिकारियों का कहना है कि सरकारी दफ्तरों में आम जनता को परेशान करने और मेडिकल, पेंशन व अन्य भुगतान के नाम पर कमीशन वसूलने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाइयां और तेज की जाएंगी।

 

 

Share This: