RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा गोस्वामी की आत्महत्या के गंभीर मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, मृतिका ने अपनी मृत्यु से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने ससुराल पक्ष और पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

घटना 21 अक्टूबर 2025 को हुई, जब मंजूषा ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर अपने हाथ को काटने का प्रयास किया और फिर घर के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर थाना डीडी नगर पुलिस ने तत्काल मर्ग इंटीमेशन दर्ज किया और जांच शुरू की। महिला संबंधी होने के कारण पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर को भी सूचना दी गई।
जांच के दौरान वीडियो साक्ष्य के आधार पर उसके सास, ससुर, पति और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया।
