Trending Nowशहर एवं राज्य

Rain update: अगले 5 दिन कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, 26 से 28 सितंबर तक बस्तर संभाग में अलर्ट

रायपुर: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, पूर्वी यूपी, पश्चिमी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तमिलनाडु , पुड्डुचेरी और केरल में जमकर मेघा बरसेंगे. यहां मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश कहने के स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज -चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई है. बस्तर संभाग में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है.

एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व झारखंड और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर जोधपुर, गुना, दमोह, अंबिकापुर, दक्षिण पूर्व झारखंड में स्थित है. निम्न दाब का केंद्र बालासोर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व झारखंड के ऊपर निम्न दाब के केंद्र से तेलंगाना तक 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

प्रदेश के जिलों में 1 जून से 22 सितंबर तक बारिश के आंकड़े

बालोद जिले में 889.3 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 924.7 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 1023.5 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 1038.3 मिली मीटर, बेमेतरा जिले में 1119 मिली मीटर, बीजापुर जिले में 1160.7 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 1177.4 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 1109.8 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 914.1 मिली मीटर, दुर्ग जिले में 970.1 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 1014.6 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 1104.9 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 1054 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 932.9 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 985.4 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 1038.4 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 1345.4 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 1029 मिली मीटर, महासमुंद जिले में 896.6 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 1014 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 1210.2 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 915.3 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 854.2 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 957.9 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1497.9 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 1252.5 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 898.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

मप्र में भी बारिश के लिए अलर्ट
मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज हल्की से सामान्य बारिश का अनुमान है. दरअसल, प्रदेश में इस समय अलग-अलग स्थानों पर चार वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि वेदर सिस्टम राजस्थान की तरफ खिसक सकता है. इस दौरान एमपी के अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: